*मीडिया ऑफिस का एक साल पूर्ण होने पर पहुंचे तमाम सम्मानित पत्रकार व मित्र साथी लिया चाय का लुफ्त*

*मीडिया ऑफिस का एक साल पूर्ण होने पर पहुंचे तमाम सम्मानित पत्रकार व मित्र साथी लिया चाय का लुफ्त*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
आज दिनांक 6\1\2025 मीडिया ऑफिस स्थान कसमंडी कला ज्ञानदीप पब्लिक इंटर कॉलेज के पास बने ऑफिस का एक साल पूरा हुआ इसलिए एक छोटी सी चाय पर पार्टी रखी गई जिसमें हमारे सम्मानित पत्रकार साथी व सम्मानित लोगों द्वारा पत्रकार रामकिशोर यादव, के मीडिया ऑफिस पर अपना कीमती वक्त निकाल कर चाय पर आए हुए सभी सम्मानित पत्रकार साथी सम्मानित अतिथियों सहित सभी ने चाय चाय पीकर आनंद माय महसूस किया
जिसमें, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार आशीष पाण्डे,राष्ट्रीय सहारा की वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मौर्या, समाचार भारत से राकेश गौतम, पत्रकार मारूफ,पत्रकार चंद्रशेखर, पत्रकार सैनी थावर टाइम्स, पत्रकार कमला शंकर मिश्रा, ग्राम प्रधान संजय साहू ज्ञानदीप पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज यादव, *वंश यादव*
सहायक विकास अधिकारी मानवेंद्र सिंह (कृषि)
राहुल गुप्ता तकनीकी सहायक
रुपेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य लखनऊ पन्नालाल, रावत,रामनरेश ,अजय किशोरी लाल, अकील,मनोज, अमित यादव, प्रधान प्रमोद यादव, सरोज प्रधान , पूर्व सांसद प्रतिनिधि मान यादव, डॉ रूपेंद्र यादव, डॉक्टर विजय यादव, मनीष यादव, एडवोकेट साकिब, आदि सैकड़ो के तादाद में सम्मानित अतिथियों ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।