मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ।।
मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ।।
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया हेतिमपुर लोक आस्था के महा पर्व मौनी अमावस्या पर्व हिन्दू धर्म में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है ऐसी मान्यता है समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त अमृत को लेकर देवताओं और असुरो में जोर जबरदस्ती के दौरान अमृत की कुछ बुंदे धरती पर चार जगह गिरी जिसमें प्रयागराज , उज्जैन, नासिक, हरिद्वार शामिल हैं
इस दिन गंगा यमुना और अन्य नदियों में मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से मौनी अमावस्या सनातन धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक महत्वपूर्ण त्यौहार माना गया है यह पर्व पर धार्मिक दृष्टि से किसी भी नदी में स्नान करने से विशेष रूप लाभ की प्राप्ति होती है।
देवरिया जनपद के अंतिम छोर पर स्थित
नव सृजित आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर में मौनी अमावस्या पर्व पर छोटी गंडक नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही जहां श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई ।धारू मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या पर्व पर गंगा यमुना या किसी भी नदी में स्नान किया जाए तो जीवन में सुख ,शांति, समृद्धि , पाप नष्ट हो जाते है तथा पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर व्रत करने से बड़ा ही पुण्य प्राप्त होता है साथ ही मानसिक और आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होती है। मौनी अमावस्या पर्व में दान पुण्य , और निस्वार्थ सेवा भाव से भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होती है। मौनी अमावस्या पर्व में स्नान करने के बाद मौन रहकर व्रत करना विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के द्वारा नदी और घाट पर विशेष साफ सफाई के साथ मेले में आए श्रद्धालुओं के टेंट की व्यवस्था के साथ लाइट की सुंदर व्यवस्था की गई थी मेले स्थल पर व्यापारियों के लिए उचित जगह के इंतजाम के साथ मेले में पुलिस प्रशासन की टीम जगह जगह मुस्तैद रही वही मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर मेले में खरीदारी की एवं लुफ्त उठाएं मेले में आपको बता दें कि हेतिमपुर छोटी गंडक नदी पर सदियों से हर साल मौनी अमावस्या पर्व पर मेला लगता है।
जहां दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लोक आस्था की डुबकी गंडक नदी में लगाकर दान पुण्य और स्नान करके मेला का आनंद लेते दिखे हेतिमपुर सड़क मार्ग पर यातायात वाहन सतर्कता से प्रशासन की देख रेख गुजरते रहे मेले में महुआडीह थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी हेतिमपुर सहित पुलिस की टीम मौजूद रही।