Uncategorized
मारवाड़ी धर्मशाला में जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड समीक्षा कार्यकारिणी समागम कार्यक्रम आयोजित हुई
मारवाड़ी धर्मशाला में जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड समीक्षा कार्यकारिणी समागम कार्यक्रम आयोजित हुई
नवीन कुमार
खगड़िया/दिनाँक 6 जनवरी 2025 को मारवाड़ी धर्मशाला गोगरी जमालपुर में प्रखंड जे डी यू कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में परबत्ता विधायक के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शिशुपाल भारती(जे डी यू विधानसभा प्रभारी)ने भी शिरकत की।मंच की अध्यक्षता मायाराम मंडल(जे डी यू प्रखंड अध्यक्ष गोगरी)ने की।मंच संचालन धर्मदेव पटेल ने किया।गोगरी प्रखंड क्षेत्र के तमाम पंचायत अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि स परबत्ता विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती एवं डॉ संजीव कुमार (विधायक परबत्ता )को माल्यार्पण एवं बुके देकर सहृदय सम्मानित किया।
वहीं नरेश कुमार सुमन ने जे डी यू कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि आज से बीस साल पहले परबत्ता में क्या था एवं किस हाल में परबत्ता था।आज हमारे पूर्व मंत्री आर एन सिंह एवं वर्तमान विधायक का देन है कि परबत्ता में 24 घण्टा बिजली, चमचमाती सड़क,गोगरी जमालपुर की अस्पताल, स्कूल,कॉलेज एवं हर सुख सुविधा से लैश है।अब वक्त आ गया है एक बार फिर से हमसभी लोगो को डॉ संजीव कुमार की हाथ मजबूत करने का।वहीं गोगरी के तमाम वक्ताओं ने भी परबत्ता विधायक के द्वारा किए गए विकास कार्य की विस्तार पूर्वक गिनाया।
वही शिशुपाल भारती ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नारा है वर्ष 2025 में 225।यानी की सभी लोग भरपूर तैयारी करें और 225 सीटे जितनी है।आपलोगों की उत्साह को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि कोई नहीं है टक्कर में।