Uncategorized

मारवाड़ी धर्मशाला में जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड समीक्षा कार्यकारिणी समागम कार्यक्रम आयोजित हुई

मारवाड़ी धर्मशाला में जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड समीक्षा कार्यकारिणी समागम कार्यक्रम आयोजित हुई

नवीन कुमार

खगड़िया/दिनाँक 6 जनवरी 2025 को मारवाड़ी धर्मशाला गोगरी जमालपुर में प्रखंड जे डी यू कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में परबत्ता विधायक के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शिशुपाल भारती(जे डी यू विधानसभा प्रभारी)ने भी शिरकत की।मंच की अध्यक्षता मायाराम मंडल(जे डी यू प्रखंड अध्यक्ष गोगरी)ने की।मंच संचालन धर्मदेव पटेल ने किया।गोगरी प्रखंड क्षेत्र के तमाम पंचायत अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि स परबत्ता विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती एवं डॉ संजीव कुमार (विधायक परबत्ता )को माल्यार्पण एवं बुके देकर सहृदय सम्मानित किया।

वहीं नरेश कुमार सुमन ने जे डी यू कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि आज से बीस साल पहले परबत्ता में क्या था एवं किस हाल में परबत्ता था।आज हमारे पूर्व मंत्री आर एन सिंह एवं वर्तमान विधायक का देन है कि परबत्ता में 24 घण्टा बिजली, चमचमाती सड़क,गोगरी जमालपुर की अस्पताल, स्कूल,कॉलेज एवं हर सुख सुविधा से लैश है।अब वक्त आ गया है एक बार फिर से हमसभी लोगो को डॉ संजीव कुमार की हाथ मजबूत करने का।वहीं गोगरी के तमाम वक्ताओं ने भी परबत्ता विधायक के द्वारा किए गए विकास कार्य की विस्तार पूर्वक गिनाया।

वही शिशुपाल भारती ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नारा है वर्ष 2025 में 225।यानी की सभी लोग भरपूर तैयारी करें और 225 सीटे जितनी है।आपलोगों की उत्साह को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि कोई नहीं है टक्कर में।

 

अंत में डॉ संजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में लोगों को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि बीस साल पहले परबत्ता में क्या था।जब पहली बार आपलोगों ने मेरे पिताजी माननीय रामानन्द सिंह जी को चुनाव जिताकर भेजे थे तो उन्हें लहूलुहान परबत्ता मिला था।महेशखूंट से अगुवानी जाने वाली सिंगल एवं जर्जर सड़क,न बिजली,न अस्पताल में डॉक्टर।यानी कि कहा जाय तो कुछ नहीं था परबत्ता में।शाम होते ही जगह जगह छीना झपटी हो रहा था लेकिन आज देखिए वही परबत्ता की रौनक।24 घण्टा बिजली, लोग भयमुक्त सफर कर रहे हैं, हर गाँव मे सड़क चमचमा रही हैं, अस्पताल में लोग इलाज करा रहे है।स्कूल की व्यवस्था देखिए।कितना बदल गया है परबत्ता ,यह किसी से छिपा नहीं है।अगुवानी सुल्तानगंज के बीच फोरलेन पुल का निर्माण कार्य भी जोरशोर से चल रही हैं।विरवास में सुपर ग्रिड एवं पाँच विद्युत सब स्टेशन बनकर चालू हो गया है।एक विधुत सबस्टेशन गोगरी जमालपुर में भी बनेगी।पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज भी खुल गई हैं।अब आप तमाम जे डी यू कार्यकर्ता लोग को अपने क्षेत्र में लोगों को बताएं खासकर नए युवाओं से जिसने बीस साल पहले का बदतर परबत्ता नहीं देखा है।अब आपलोग अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।इसी साल चुनाव होना है एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाथ को मजबूत करना है।आपलोगो ने तो मेरे पिताजी माननीय रामानन्द सिंह जी को एक बार नहीं बल्कि पाँच बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का काम किया है।इस मौके पर सुबोध साह(जे डी यू प्रखंड अध्यक्ष परबत्ता),राजकिशोर यादव,लालबिहारी चौरसिया, सुनील चौरसिया, दिवाकर चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, परमानन्द चौरसिया, कुमार रवि,ध्रुव कुमार शर्मा(बीस सूत्री अध्यक्ष),मणिभूषण राय,अमन कुमार चौरसिया के साथ हजारो जनता दल यूनाइटेड के कार्यकता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!