*कुम्भ यात्री को सहायतार्थ कैट सतना द्वारा रेलवे स्टेशन बूथ का किया गया शुभारंभ*
*कुम्भ यात्री को सहायतार्थ कैट सतना द्वारा रेलवे स्टेशन बूथ का किया गया शुभारंभ*
*कैट सतना की सराहनीय पहल : शंकर ठक्कर*
ललित दबे
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था टीम कैट सतना द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज मैं जाने वाले यात्रिकों को यात्रा जानकारी हेतु रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बूथ का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कैट जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी व महामंत्री अभिषेक जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कैट हेल्प डेस्क बूथ का शुभारंभ दिनांक 19.01.25 दिन शनिवार दोपहर 12.30 पर श्री झूलेलाल मन्दिर के प्रमुख संत श्री समानाराम जी कामदार जी के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता कैट वाइस चेयरमैन( म प्र) सतना महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी के द्वारा किया गया।
कैट हेल्प डेस्क बूथ के माध्यम से महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियां, कुम्भ सहायक व्हाट्सएप नम्बर, कैसे पहुंचे प्रयागराज,9 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कनेक्टिविटी व संगम से दूरी, समय सारणी,कब कब लगेंगे प्रतिबंध, प्रतिबंध के स्टेशनों में बदलाव, रोड कनेक्टिविटी, ठहरने के टेंट सिटी,होटल, धर्मशाला की जानकारी सहित,जरुरी दस्तावेज,व कुम्भ में क्या करें क्या न करें, हेल्पलाइन सहित प्रयागराज में घूमने,खाने के होटल सहित प्रयागराज संगम स्टेशन हर शाही स्नान के एक दिन पहले से दो दिन बाद तक बंद रहने की सहित सम्पूर्ण जानकारी सतना रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को महाकुंभ 2025 यात्रा गाइड के माध्यम से दी जाएगी।
बूथ का शुभारंभ करते हुए संत श्री समानाराम कामदार जी ने कहा कैट की यह पहल सराहनीय है व्यापार के साथ ही साथ समाजिक कार्य भी करना चाहिए टीम कैट ने बहुत ही नेक कार्य किया है।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कैट निरंतर अच्छा कार्य कर रहा है व्यापारी की आवाज बन चुकी टीम कैट महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को गाइड के माध्यम से संबंधित जानकारी देकर निस्वार्थ सेवा करना मानवता का कार्य है।
शंकर ठक्कर ने कैट सतना द्वारा शुरू किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की व साथ ही पुरी कैट सतना टीम को साधुवाद दिया और देशभर में अन्य कैट चैप्टरों को इससे प्रेरणा लेकर व्यापार के साथ समाज सेवा के कार्यों में भी आगे रहने की कोशिश करते रहना चाहिए।