*जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार क्षेत्रीय लेखपालों के साथ किया जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण
*जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार क्षेत्रीय लेखपालों के साथ किया जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद लखनऊ ।
सोमवार को जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार कीरत सेन क्षेत्रीय लेखपाल के साथ ग्राम नई बस्ती धनेवा, मोहम्मद नगर रहमत नगर ,सदरपुर ,मोहम्मद नगर तालुकेदारी, महमूद नगर आदि गांवो मे पंहुचे और वहां पर किसानों व प्रधानो से फार्मर रजिस्ट्री के विषय में जनसंपर्क किया । किसानों के समक्ष आ रही फार्मर रजिस्ट्री से संबधित समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल, नगर पंचायत एवं प्रधानों को यह निर्देशित किया कि नाम में आ रही विभिन्नताओं को तत्काल 38(6) के अंतर्गत संशोधित किया जाए और उन किसानों को भी फार्मर रजिस्ट्री का लाभ सुनिश्चित करवाया जाएl
नायब तहसीलदार ने ग्राम वासियों को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ से अवगत कराया ताकि उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही बीज एवं खाद्य संबंधी अथवा सिंचाई संबंधित योजनाओं का लाभ भी फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ा जाना है इसलिए सभी का किसान फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री होने पर किसानों को अधिक से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त हो पाएगा इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल राजेश यादव, प्रधान, रोजगार सेवको सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।