Uncategorized
*हो रही कड़ाके की ठंडक से बचने के लिए रमगढ़ा प्रधान व लेखपाल के द्वारा वितरण किए गए कंबल*

*हो रही कड़ाके की ठंडक से बचने के लिए रमगढ़ा प्रधान व लेखपाल के द्वारा वितरण किए गए कंबल*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
लखनऊ मलिहाबाद आज दिनांक 8/1/2025 को ग्राम पंचायत रमगढ़ा के आंगनवाड़ी केंद्र में वृद्ध, विधवाएं एवं गरीब जनों को भयंकर शीत लहर के चलते ग्राम प्रधान रमगढ़ा, अनीता गौतम, व क्षेत्रीय लेखपाल रितेश कुमार यादव
द्वारा कंबल वितरण किया गया।
कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे है रही कड़ाके की ठंड देखते हुए प्रधान व लेखपाल ने अपने पंचायत में ठंड से काप रहे अन्य जरूरतमंदों को भी कंबल वितरण किए
इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल रितेश यादव व प्रधान पति अमृत लाल गौतम, श्रीनिवास रोजगार सेवक सहित सम्मानित गण उपस्थित रहे।