हेतिमपुर NH हाइवे 28 पर सड़क हादसे में चार युवकों की हुई दर्दनाक मौत ।।

हेतिमपुर NH हाइवे 28 पर सड़क हादसे में चार युवकों की हुई दर्दनाक मौत ।।
उमेश निषाद देवरिया तहसील
देवरिया जनपद के अंतर्गत महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर में NH हाइवे 28 राष्टीय राजमार्ग पर देर रात दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे चार युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है जिसकी वजह से तेज गति से बाइक चलाने की वजह से ट्रक से भिड़त होने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। घटना करीब 11 बजे की आस पास की बताई जा रही है। दो बाइक पर चारों युवक सवार थे और हाटा से बर्थडे पार्टी लौटते वक्त सड़क हादसे के शिकार हो गए जिनकी पहचान कर ली गई है। आपको बता दें कि चारों युवक दो बाइक पर सवार होकर हाटा से हेतिमपुर घर की तरफ निकले थे कि अभी देवरिया मोड़ समीप स्थित पुल के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत से बड़ा हादसा देर रात हो गया सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवकों की पहचान
01- पिंटू गौड़ 20 वर्ष पुत्र रंजीत गौड़, निवासी शहबाजपुर पोस्ट हटा कुशीनगर,
02-अतुल सिंह 20 वर्ष पुत्र विनोद सिंह, औसहां, कसया,
03- नितेश सिंह पुत्र नन्दलाल सिंह, मुंडेरा उपाध्याय हटा कुशीनगर,
04- अंकित गौड़ पुत्र नारायण गौड़, नारायनपुर, महुआँडीह देवरिया।
घटना की जानकारी होने पर परिवार जनों की रो रो बुरा हाल है। वहीं हेतिमपुर क्षेत्र में हुई सड़क हादसे की घटना को लोगों सुनकर स्तब्ध और सहम गए सबकी आँखें नम हो गई।