Uncategorized

ग्राम सभा पटना में हुई लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

ग्राम सभा पटना में हुई लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ

बहराइच जिले के विशेश्वरगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पटना में हुई लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितता को लेकर बीते दिनों 07 जनवरी 2025 को देवी प्रसाद त्रिपाठी, निवासी लक्खारामपुर थाना विशेश्वरगंज तहसील पयागपुर, जनपद बहराइच द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत-पटना, विकास खण्ड विशेश्वरगंज द्वारा वर्ष 2020 से 2024 के मध्य किये गये विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता करने तथा ग्राम के स्थलों पर कार्य न कराकर कागजों में भुगतान कराकर राजकीय धन की क्षति पहुंचाये जाने हेतु शिकायत जिला अधिकारी बहराइच से किया गया था ; जिसके मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता बहराइच चंद्र प्रकाश ने मौके पर आकर जांच करना शुरू किया | दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार विभिन्न स्थानों पर जाकर नाली निर्माण,इंटरलॉकिंग एवं हयुम पाइप के कार्यों की सत्यता जानी और परखी लेकिन कहीं पर भी कोई भी कार्य पूर्ण रूप से नहीं मिला और हर जगह खामियां ही खामियां मिली |

15वें वित्त और मनरेगा से किए गए लेनदेन के संबंध में जब सचिव प्रवीण कुमार और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पटना से कागज मांगे गए तो इन लोगों के पास में पर्याप्त कागज नहीं मिले तथा जिस पर जांच करता अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही | ग्रामीणों ने भी जांच के दौरान हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर भी शिकायतकर्ता के पक्ष में अपनी बात रखी | शिकायतकर्ता ने हयुम पाइप की खरीदारी के संबंध में कागज जांच अधिकारी को दिखाया तो जांच अधिकारी ने सचिव व प्रधान से इस संबंध में कागज मांगा लेकिन वह नहीं दिखा पाए और अगर दिखाया भी तो वह उससे संतुष्ट नहीं हुए | जांच करने गए अधिकारी ने पटना गांव, अमकोलवा और टिकुइया गांव में इंटरलॉकिंग ,नाली निर्माण, खड़ंजा मरम्मत, नाली मरम्मत , हयुम पाइप लगाने का जायजा लिया लेकिन हर जगह मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया | ग्रामीणों के अनुसार पूरे मौजे में इंडिया मार्का हैंडपंप नल का रिबोर ना करवाकर पेमेंट खारिज कर लिया गया | गणेश दत्त तिवारी के ब्रिक फील्ड के पास हयुम पाइप डालने की शिकायत पर जब इसकी जांच करने जांच करता अधिकारी पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि यह पाइप हम लोगों ने दूसरी जगह से लाकर के लगाया है और वर्तमान ग्राम प्रधान के कार्यकाल में यहां पाइप नहीं लगाया गया | ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि जहां-जहां पाइप लगाए गए हैं वह मानक के अनुरूप नहीं है और उनका ओडी और आईडी भी ग्रेड के अनुसार नहीं है | शिकायतकर्ता ने 135 हयुम पाइप डालने का आरोप ग्राम प्रधान और सचिव पर लगाया लेकिन जब जांच हुई तो 135 में से केवल 24 हयुम पाइप के बारे में जानकारी मिल पाई ; बाकी हयुम पाइप के बारे में कोई भी जवाब ग्राम प्रधान और सचिव नहीं दे पाए | इस वित्तीय अनियमितता के होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है | आर आर सी सेंटर के ऊपर लगा हुआ टीन शेड भी जगह-जगह से उड़ गया है लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई | इंटरलॉकिंग के दौरान बनाई गई एज भी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई ; जिसको लेकर भी लोगों में आक्रोश दिखाई पड़ा | अमकोलवा व टिकुइया में जगह जगह नाली गन्दगी से चोक मिली और साफ सफाई व्यवस्था नदारद रही तथा नालियों के ऊपर कहीं कहीं सीमेंट के बने सिलापट दिखाई पड़े | ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा मिलकर लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितता की गई है जिससे गांव का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पाया है और ग्राम सभा में आने वाली योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं | जब इस संदर्भ में जांच अधिकारी सहायक अभियंता बहराइच लघु उद्योग चंद्र प्रकाश से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर जांच किया गया जांच करने के उपरांत रिपोर्ट जिलाधिकारी बहराइच को प्रेषित की जाएगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!