गोहन दास त्रिवेणी पुस्तकालय के कला मंच पर हुआ दो दिवसीय नाटक मंचन
गोहन दास त्रिवेणी पुस्तकालय के कला मंच पर हुआ दो दिवसीय नाटक मंचन
नवीन कुमार/सब एडिटर बिहार
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक गोहन दास त्रिवेणी पुस्तकालय कुलहरिया के कला मंच पर 26 जनवरी एवं 27 जनवरी 2025 को दो दिवसीय नाटक का मंचन किया गया।
आपको बता दें कि 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के रात में खून दो आजादी लो नाटक मंचन किया गया जो कि क्रांतिकारी अभिनय प्रस्तुत किया गया। जो की सुभाषचन्द्र बोस की जीवन पर आधारित नाटक था। वहीं अगले दिन यानि कि 27जनवरी की रात सिंदूरदान नाटक का मंचन किया गया जो कि पूर्णरूप से परिवार नाटक था। जिसे आप तस्वीर में देख सकते हैं।
वहीं अगर बात करें तो नाटक के बीच बीच में कैलाश भारती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार ने भी एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।रात भर दर्शक नाटक एवं गीत संगीत का आनंद लेने के लिए डटे रहे।
कुलहरिया गांव के जानकार लोग बताते हैं कि वर्ष 1950 से इस कला मंच पर अनवरत नाटक का मंचन गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाता है। इस नाटक का डायरेक्टर श्रीधर सहनी, प्रोडयूसर प्रफुल्ल कुमार तिवारी, रुप सज्जा अनिल शर्मा, सिकन्दर प्रान्टर गोरेलाल तिवारी, ब्रजेश शर्मा, प्रार्थना गायक मुकेश दीवाना के साथ तमाम कुलहरिया ग्राम वासी की अहम भूमिका रही।