गन्ना ज्ञान केंद्र में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों की गोष्ठी की गई आयोजित।
गन्ना ज्ञान केंद्र में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों की गोष्ठी की गई आयोजित।
ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर के अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०, यूनिट हाटा के गन्ना ज्ञान केन्द्र में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों की गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें कृषकों हर घर गन्ना बीज योजना अभियान के अन्तर्गत गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों के बीज तैयार करने हेतु सीडलिंग ट्रे तथा बीज उपचार हेतु हेग्जास्टाप तथा भूमि उपचार हेतु ट्राईकोडर्मा का निःशुल्क वितरण किया गया।
गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह ने कृषकों को अधिक उपज प्राप्त करने हेतु गन्ने की आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी, अधिकतर किसानों द्वारा 400 कुं० प्रति एकड़ की पैदावार ली जा रही है तथा अब हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान 600 कु0 से अधिक की पैदावार लेने के लिए बीज का चयन, खेती की तैयारी सही प्रकार से करे, उदाहरण के लिए अधिशाषी अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि ग्राम लालीपार के कृषक रामभजन बर्नवाल ने प्रति एकड़ 636 कु० की पैदावार प्राप्त की है, ऐसे ही हम सभी किसान गन्ने की आधुनिक मशीनों का प्रयोग गन्ने की खेती में कर ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। गन्ने की पौध लगाकर प्रति एकड़ अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए लाईन से लाईन की दूरी 4 फिट और पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फिट रखें।
अधिशाषी उपाध्यक्ष सुशील कुमार ने गोष्ठी में उपस्थित सभी कृषकों का अभिवादन किया तथा अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए गोष्ठी में बतायी गयी बातों पर अमल करने का सुझाव दिया।
सहा० उपाध्यक्ष (गन्ना) महोदय ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कृषकों को गन्ना बीज नर्सरी के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
गोष्ठी का संचालन उपमहाप्रबन्धक गन्ना डी०डी० सिंह द्वारा की गयी, गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक रविन्द्र त्रिपाठी, सुभाष सिंह, इंद्रजीत, विजय शंकर, गुडड्डु, हसनैन मिर्जा, प्रेमनरायन, कमलेश तथा एटीएसपी केश्वर यादव, शम्भू राव, श्रीकान्त यादव, प्रभावती देवी, हंशराजी देवी, गुलाब सिंह, कननबाला आदि के द्वारा प्लांटर, डिस्क प्लाउ, छोटी ट्राली लिया गया, जिसे अधिशाषी अध्यक्ष महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर गेट से रवाना किया गया।