गौतम बुद्धा पूर्वाचल विकलांग सेवा समिति द्वारा दिव्यांग जनों में किया गया कम्बल वितरण।।
गौतम बुद्धा पूर्वाचल विकलांग सेवा समिति द्वारा दिव्यांग जनों में किया गया कम्बल वितरण।।
दिव्यांग जनों की सेवा से बढ़कर मानवता की जीवन में कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं डॉक्टर अजय शाही ।।
देवरिया जनपद के देसई देवरिया ब्लाक के पकड़ी वीरभद्र में गौतम बुद्धा पूर्वाचल विकलांग सेवा समिति द्वारा दिव्यांग जनों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर अजय कुमार शाही बीआरडी मेडिकल कॉलेज (जनरल एवं लेप्रो सर्जन) ने आए सभी अतिथि ,विशिष्ट अतिथियो का स्वागत अभिनंदन वंदन किया। डॉ अजय शाही ने कहा कि आज हमारे समाज में विकलांग लोगों की मदद और सेवा से बढ़कर कोई दूसरा मानवकता सेवा नहीं है। ब्लाक प्रमुख देसई देवरिया संजय तिवारी ने कहा कि ऐसे लोगों की सेवा करना पुण्य कार्य है हमें अपने जीवन में सच्ची खुशियां मिलेगी जब हम इनकी सेवा में लगे रहेंगे। पुण्य कार्य और मानवता की उत्कृष्ट सेवा ही हमारे जीवन का धर्म है।विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक पांडे ने कहा कि आज हमें विकलांग और दिव्यांग जनों की आवश्यकता को तन,मन, धन और सेवा में लगे रहेंगे तभी हमारे समाज की सुख दुख ,शांति समृद्धि यश सम्मान मिलेगा। व्यस्थापक दीन दयाल शर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख देसई देवरिया ने कहा कि हमारे देश प्रेम स्नेह समर्पण और विचारधारा का देश है हम सभी कार्यक्रम में आए माताओ बहनों बुजुर्गों का गौतम बुद्ध पूर्वाचल विकलांग सेवा समिति के माध्यम से नए साल के अवसर पर स्वागत अभिनंदन वंदन करते हैं । इस दौरान आए विकलांग, दिव्यांग जनों बुजुर्ग माताओं बहनों, बुर्जुगों को कम्बल वितरण किया गया तथा उनके स्वास्थ्य जांच और 70 साल के बुर्जुग लोगों का आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा बनवाने जाने की जानकारी दी साथ ही बुद्धा हॉस्पिटल कसया किसी भी परिस्थितियों में आप की मदद सेवा में तत्पर हैं। कार्यक्रम में अनुरुद्ध ,बृजेश मद्धेशिया,राहुल ,मनीष सिंह साहिबा खातुन, महावीर गुप्ता रिंकी भारती ,उर्मिला पटेल ,शबनम खातून तथा बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग नौजवान उपस्थित रहे।।