फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर 9 बीघा 19 बिस्वा जमीन बैनामा करने वाले गिरोह के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर 9 बीघा 19 बिस्वा जमीन बैनामा करने वाले गिरोह के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ
रेहरा बाजार बलरामपुर घटना का संक्षिप्त विवरण वादी मकुदमा राजकुमार उर्फ राम भूलन पुत्र सुमिरन निवासी ग्राम अगया बुजुर्ग (कुरकुटपुरवा) थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा लिखित सूचना दिया कि कुछ लोगो द्वारा वादी के गाटा संख्या 47 मि० / 1.1490 हे० जो कि ग्राम अगया बुजुर्ग में स्थित है को छलपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी विक्रेता द्वारा व क्रेता तथा रजिस्ट्री के गवाहान की मिलीभगत से प्रार्थी की उक्त भूमि मे से 9 बीघा 19 बिस्वा को विभिन्न तिथियों में बैनामा कर देने के सम्बन्ध में थाना रेहरा बाजार पर दिनांक 20.01.2025 को मु0अ0सं0 08/2025 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 बनाम राम दुलारी पत्नी छंगाराम निवासी ग्राम सहायकपुरवा गुमडी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर आदि 20 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त पंजीकृत अभियोग जिसमें बड़े पैमाने पर धोखाध़ड़ी कर बड़े क्षेत्रफल की जमीन की हुई जालसाजी की घटना के अनावरण हेतु दिय गये सख्त निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला बलरामपुर राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार (प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी) थाना रेहरा बाजार बलरामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक- 22.01.2025 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा बड़े पैमाने पर की गयी धोखाधड़ी की घटना का अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्तगण (बैनामा कराने वाले) को मु0अ0सं0 08/2025 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 में संबंधित अभियुक्तगण 1-उमाकान्त उर्फ विनोद शुक्ला निवासी सोनापार मौजा गुमड़ी थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर 2-रेनू वर्मा पत्नी रामप्रह्लाद वर्मा निवासी वासुदेवग्रिन्ट थाना छपिया जनपद गोंडा को दतौली पुल के पास, ग्वालियर ग्रंट, थाना रेहरा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1-उमाकान्त उर्फ विनोद शुक्ला निवासी सोनापार मौजा गुमड़ी थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर
2-रेनू वर्मा पत्नी रामप्रह्लाद वर्मा निवासी वासुदेवग्रिन्ट थाना छपिया जनपद गोंडा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-उ0नि0 शिवलखन सिंह थाना रेहरा बाजार बलरामपुर
2-हे0का0 झिनकू यादव
3-हे0का0 ओमप्रकाश यादव
4-म0का0 शिवांगी