दिनांक 3/1/2025 को वसई विरार शहर में स्थित पेलहार नवजीवन गागड़ी पाड़ा नालासोपारा पुर्व में शिवसेना शिंदे गुट के नेतृत्व में कार्यालय का उद्घाटन हुआ*
दिनांक 3/1/2025 को वसई विरार शहर में स्थित पेलहार नवजीवन गागड़ी पाड़ा नालासोपारा पुर्व में शिवसेना शिंदे गुट के नेतृत्व में कार्यालय का उद्घाटन हुआ*
*ब्यूरो चीफ नर्गिस ख़ान*
*9 TV NEWS HINDI*
नवजीवन गागड़ी पाड़ा में बोईसर विधानसभा के नए आमदार श्री विलास तरे साहब के हाथों शिवसेना शिंदे गुट का एक नए कार्यालय का उद्घाटन किया
गया जिसकी जिम्मेदारी श्री संजय बिहारी भईया बाखूबी निभाएंगे श्री विलास तरे साहब ने नवजीवन गागड़ी पाड़ा के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि यहां की संख्या में जितनी भी जनता को समस्या है वो जल्द ही दूर की जायेगी ऐसा आश्वासन दिया गया है रोड पानी बिजली गटर की जितनी भी समस्या हो रही हैं जनता को उन सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा अब नए आमदार से जनता को बहुत उम्मीद है उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे संजय बिहारी भईया अब्दुल मन्नान सिद्दीक़ी विनय उपाध्य गोपाल पाटिल कोहली ठाकुर अभिषेक सिंह व अन्य कार्यकर्ता