*दिल्ली में कैट का राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन 6 जनवरी से*

*दिल्ली में कैट का राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन 6 जनवरी से*
*महाराष्ट्र से 25 व्यापारी नेता रहेंगे उपस्थित : शंकर ठक्कर*
ललित दबे
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट वर्ष 2025 को व्यापार स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए दिनांक 6 व 7 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में देशभर से विभिन्न व्यापार एवं संगठनों से जुड़े 150 से अधिक अग्रिम व्यापारी नेता उपस्थित रहेंगे। महाराष्ट्र जो कि व्यापार के मामले में महत्वपूर्ण राज्य होने के नाते महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के 25 व्यापारी नेता उपस्थित रहेंगे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीया एवं राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस सम्मेलन में व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान, सम्मान समारोह, कार्यशालाएं, व्यापार पदयात्रा जैसे कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा। उनके आर्थिक एवं सामाजिक योगदान को मान्यता दी जाएगी। व्यापारियों की समस्याओं जानकर उनके समाधान के लिए रणनीतिक फैसले लिए जाएंगे।
इस सम्मेलन में व्यापारी नेताओं के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।
: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)
राष्ट्रीय मंत्री : श्री शंकर ठक्कर