Uncategorized

डीपी सिंह ने 34 वर्ष सेवा उपरान्त भाजपा जिला अध्यक्ष हेतु किया आवेदन

डीपी सिंह ने 34 वर्ष सेवा उपरान्त भाजपा जिला अध्यक्ष हेतु किया आवेदन

राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के नामांकन अटल भवन भाजपा कार्यालय में डीपी सिंह बैस ने जिला चुनाव अधिकारी सुशील त्रिपाठी के अपना नामांकन सौंपने के बाद बताया कि चार दशक पूर्व छात्र जीवन से लेकर छात्रों के हितों के लिए वर्षों संघर्ष करते हुए तमाम सामाजिक एंव धार्मिक संगठनों में सेवा के पश्चात 1990 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पूर्व 1989 में महामंत्री छात्रसंघ के रुप में भी लोक सभा चुनाव में पूरी सक्रियता से काम किया तभी से हर विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी का पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और कार्यकर्ताओं के लिए संघर्षरत रहे मान सम्मान के लिए पार्टी में और बाहर भी करते रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष,जिलामंत्री,दो बार जिला महामंत्री सदस्य प्रदेश कार्यसमिति और बलरामपुर जनपद बनने पर जिला संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा तथा चुनावों में संचालन समिति सदस्य और 1997 से भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी के दायित्व का लगातार 27 वर्ष तक कुशलता से निर्वाहन किया जनपद स्तर पर कई सामाजिक धार्मिक संगठनों सक्रिय रूप से कार्य करते हुए आज तक मैं जनपद के विभिन्न परिवारों,समुदायों के लिए समर्पित भाव से कार्य करता रहा हूं। समस्याओं के आने पर बिना भेदभाव के एंव ईमानदारी से निराकरण का प्रयास किया।
कोरोना काल में भी पार्टी के आवाहन पर जीवन दांव पर लगाकर मैंने जनपदवासियों की सेवा की। गरीबों,वंचितों,बेसहारा,मजदूरो और असहायों के लिए मैंने उस समय 24 घंन्टे काम किया जब लोग अपने घरो में दुबके हुए बैठे थे।
पार्टी के हर कार्यक्रम में हमेशा भागीदारी रही इसके अलावा कोई कारोबार ठेका नहीं किया पूरे समय ईमानदार रह कर पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रुप में काम किया 34 वर्ष पार्टी में रह कर भी कोई इच्छा नहीं रखा ना कोई टिकट या दायित्व की मांग की।
चूंकि छात्र राजनीति से लेकर पत्रकारिता से भी जुड़े रहकर विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष एंव दबाव बनाकर ज्यातर नगर के लोगों की सेवा जाति पंथ मजहब से परे रहकर सबकी सेवा करके नगर एंव समाज में स्थान बनाने के कारण पहली बार नगरपालिका के अध्यक्ष पद हेतु आवेदन किया तो पैनल में मेरा नाम ही नहीं भेजा गया और जो कभी पार्टी में नहीं रहे ऐसे डमी लोगों का नाम भेजा गया ताकि विपक्षी को लाभ दिला कर लाभ अर्जित किया जा सके। पार्टी को संकट काल से निकाल कर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान एंव समस्याओं के लिए मजबूरी के लडा जा सके और कार्यकर्ताओं की मजबूत संगठन तैयार किया जा सके इस लिए बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व पर रहकर सेवा करने की इच्छा प्रकट करता किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!