*डबल मर्डर में मां और 6 साल की बेटी की निर्मम हत्या
*हत्यारो को धरपकड़ के लिए टीमे गठित
*डबल मर्डर में मां और 6 साल की बेटी की निर्मम हत्या*
*हत्यारो को धरपकड़ के लिए टीमे गठित*
*पीछे के दरवाजे से घुसे थे हत्यारे, सीसीटीवी फुटेज खांगल रही पुलिस*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद में ईशापुर गांव में बुधवार रात मासूम बेटी और मां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है हत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है।
लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के ईशापुर गाव में गुरुवार रात प्रकाश कनौजिया की पत्नी गीता 30 वर्षीय महिला और उसकी (6) दीपिका मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई दोनों का शव गुरुवार सुबह घर में खून से लथपथ मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया पुलिस जांच पड़ताल कर रही है सुबह पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा खटखटाया जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं|मृतका के पिता सिद्धनाथ ने बताया की दामाद प्रकाश मुंबई में है वहाँ वह लॉन्ड्री का काम करता है सुबह बेटी को फोन किया जब फोन नही उठा तो चिंता होने पर हम लोग गांव पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। सीढ़ी लगाकर ग्रामीणों के साथ घर के अंदर गए तो गीता और नातिन दीपिका का शव कमरे में पड़ा था। गीता की गर्दन कटी थी, जबकि दीपिका के माथे पर धारदार हथियार से मारा गया थादामाद प्रकाश 15 दिन पहले ही मुंबई गया है गीता का मायका दिलावर नगर में है। गीता एक बेटा ननिहाल में था ईसापुर गांव में गीता छोटी बेटी दीपिका के साथ घर पर अकेली थी। बेटा देवांश मां से बात करने के लिए फोन कर रहा था लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद वह घर पहुचे
पुलिस उपायुक्त पश्चिम (DCP ) विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, ईशानगर गांव निवासी गीता बेटी दीपिका के साथ रहती थी। उसका पति प्रकाश कन्नौजिया मुम्बई स्थित एक लॉन्ड्री में काम करता है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दिलावर नगर निवासी बहन सुमन, गीता से मिलने आई और मेनगेट का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज देने लगी। बावजूद इसके गीता ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पड़ोसियों की भीड़ गीता के घर के बाहर जमा होने लगी। डीसीपी ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका पर पड़ोसी सीढ़ी लगाकर गीता के घर में घुसे तो वह अंदर का दृश्य देखकर विचलित हो उठे और शोर मचाने लगे। इसके बाद पड़ोसियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि कमरे की फर्श पर मां-बेटी की लाश पड़ी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने फौरन आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड दल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र कर पड़ोसियों से पूछताछ की। फिर मां-बेटी की लाश को कमरे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटी की हत्या की गई है। हत्यारों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, हत्यारों की तलाश में पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।