चेंकिग अभियान में पुलिस ने उठाई 54 गाडियां,जांच के बाद हिदायत देकर छोडा
चेंकिग अभियान में पुलिस ने उठाई 54 गाडियां,जांच के बाद हिदायत देकर छोडा
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। जरवलरोड पुलिस ने चेकिंग अभियान में 54 गाडियां पकडकर थाने ले आई। कुछ गाडियों में वाहन स्वामी चाभी लगाकर छोड दिए,कुछ गाडियां बिना लाक किए खडी मिली थी। पुलिस ने वाहन स्वामियों को गाडियों को लाक रखने तथा चाभी लगाकर न छोडने की हिदायत के साथ सुपुर्द कर दी।सोमवार को थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने पुलिस टीम के साथ जरवलरोड बाजार में वाहन चोरी रोंकने के लिए अभियान चलाया। बाजार और बैंकों के आसपास चाभी लगी गाडियां,बिना लाक किए खडी गाडियों को उठवा कर थाने लाया गया। सभी वाहनों का पेपर,लाक चेक किया गया। गाडियों में चाभी लगाकर छोडने वाले वाहन स्वामियों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देकर वाहन दे दिया गया। जिन वाहनों के लाक गडबड थे,दूसरी चाभियों लाक से खुल जा रहे थे।ऐसे वाहन स्वामियों को नया लाक लगवाने का निर्देश दिया गया,जिससे वाहनों की चोरी न हो सके। थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया है। 54 गाडियों को जांच के लिए थाने लाया गया था। पेपर चेक करने के बाद जांच के बाद वाहन स्वामियों को हिदायत देकर वाहन दे दिए गए है।चेकिंग अभियान निरन्तर चलता रहेगा।