*भुइयां माता मन्दिर को चोरों ने बनाया अपना निशाना*

*भुइयां माता मन्दिर को चोरों ने बनाया अपना निशाना*
*स्टील का गैड सहित घंटे किया गायब*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला क्षेत्र के अंतर्गत मीठे नगर गांव के बाहर रहमान खेड़ा जंगल के किनारे पर बने भुइया माता मंदिर पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया पूर्व प्रधान रविंद्र ने तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की आपको बताते चले की लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव के बाहर बने भुइया माता मंदिर में लगभग 25 वर्षों से अवधेश गिरी बाबा मंदिर की देखरेख कर रहे हैं बाबा अवधेश गिरि कुंभ मेले में चले गए उनके जाने के बाद दिनांक 9\1\ 2025 शुक्रवार रात को चोरों ने मौका पाकर मंदिर में स्टील का लगा गेट सहित दरवाजा घंटा व दान पत्र में रखा पैसा सामान लेकर रफू चक्कर हो गए
बाघ कि दहशत कि वजह से चोरों ने मौका पाकर कीमती सामान चुरा ले गए इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब वहां पर पूजा करने के लिए ग्रामीण गए ग्रामीण तुरंत प्रधान को बुलाकर सूचना दी पूर्व प्रधान ने मलिहाबाद में थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है।