भू माफियाओं का आतंक जारी खुद की जमीन पर निर्माण नहीं होने दे रहे भूमिया,पैसे व जमीन के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित
भू माफियाओं का आतंक जारी खुद की जमीन पर निर्माण नहीं होने दे रहे भूमिया,पैसे व जमीन के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। जिले के नानपारा देहाती निवासी एक महिला ने जमीन की बिक्री की थी। उस पर कुछ दबंग लोगों ने तहसील और पुलिस से मिलकर अड़ंगा लगा दिया। अब न महिला को जमीन बिक्री का पैसा मिल रहा है और न ही कब्जा। इसकी शिकायत करने पर मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने डीएम को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गोरखपुर विश्व विद्यालय में जिले के नानपारा कोतवाली अंतर्गत नानपारा देहाती गांव निवासी अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी दिव्या श्रीवास्तव के नाम जमीन है। इस जमीन को दिव्या ने 14 फरवरी 2022 को देहाती निवासी नसरीन बेगम पत्नी मोहम्मद मोबीन को 1500 वर्ग फुट की जमीन पांच लाख 95 हजार रूपये में बेच दिया। जिसका दाखिल खारिज 11 फरवरी 2023 को तहसील से हो गया। डॉक्टर अम्बरीष का कहना है कि मार्च 2024 में जमीन पर निर्माण शुरू हुआ तो नानपारा देहाती निवासी आयशा बानो पत्नी मोहम्मद फारुख और उसके रिश्तेदारों ने ग्राम न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिखाकर कार्य को रुकवा दिया गया। 21 दिसंबर 2024 को स्थगन आदेश भी निरस्त हो गया। इसके बाद निर्माण शुरू हुआ तो विपक्षियों ने निर्माण पुलिस बुलवाकर रुकवा दिया। अब न उसकी सुनवाई तहसील में हो रही है और न ही पुलिस कोई मदद कर रही है। जिसके चलते पीड़ित को न पैसा मिल रहा है और न ही जमीन पर कब्जा मिल रहा है।
मामले की उसने शिकायत मुख्यमंत्री से की, मुख्यमंत्री के सचिव ने जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।