अपने पिता की प्रथम पुण्य तिथि कार्यक्रम में गरीबों में किया कम्बल वितरण ।।

अपने पिता की प्रथम पुण्य तिथि कार्यक्रम में गरीबों में किया कम्बल वितरण ।।
उमेश निषाद देवरिया तहसील
कहते हैं एक पिता के लिए उसके औलाद से बढ़कर दुनिया की हर दौलत हर वस्तु बेकार है पिता अपने संतान के लिए सच्चे मन धन दौलत प्यार सबकुछ लूटा देता है लेकिन जब वही पुत्र अपने पिता की पुण्य तिथि स्मृति में गरीब निसहाय बुजुर्गों की मदद सेवा सच्चे दिल से करता है तो उस पिता की आत्मा को लोग नमन करते हैं ऐसे ही उदाहरण विकास खण्ड देसही देवरिया के ग्राम सभा पिपरादौला कदम में शुक्रवार को अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी के रूप में देखने को मिला जब उन्होंने अपने पिता की प्रथम पुण्य तिथि स्मृति में निःशुल्क गरीबों बुजुर्ग और निसहाय लोगों में कम्बल वितरण कर उन्हें याद किया।अपने पिता स्व उपेंद्रनाथ द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गरीबों में कंबल बाटा।
पिपरदौला कदम गाँव के रहने वाले अमरेंद्र कुमार द्विवेदी ने अपने पिता स्वर्गीय उपेंद्रनाथ द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि का अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में पधारे हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि स्वर्गीय दुबे जी मिलनसार एवं सादगी से भरे पूरे व्यक्तित्व के मालिक थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्व उपेंद्रनाथ द्विवेदी गरीबों और असहायों की मदद के लिए निरंतर तैयार रहते थे। आनंद कुमार द्विवेदी ने कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व का धनी बिरले ही मिलते है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में पधारे सर्वेश मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार श्रीवास्तव वह अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद क्षेत्र के गरीब असहयों को कंबल वितरित किया गया। जिसमें महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहे। सैकड़ो से अधिक संख्या में गरीबों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान अमरेंद्र कुमार द्विवेदी , धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी,पुरेन्द्र द्विवेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी ,पंकज, नितेश,संगम एवं स्वजन सहित अन्य व्यक्ति शामिल रहे।