Uncategorized
अज्ञात कारणों से लगी आग परचून की दुकान होटल जलकर राख
अज्ञात कारणों से लगी आग परचून की दुकान होटल जलकर राख
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। अज्ञात कारणो से लगी आग में होटल व गुमटी में चल रही परचून की दुकान जलकर राख हो गई।जरवलरोड थाना क्षेत्र के करमुल्ला निवासी बिंद्रा यादव की होटल व परचून दुकान जरवलरोड रेलवे क्रॉसिंग के पास थी। बीती रात अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा होटल का सामान और परचून की गुमटी जलकर राख हो गई। आग से करीब चालीस हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पीडित का परिवार के पास होटल और परचून की दुकान ही जीविका का एक मात्र सहारा था।