Uncategorized
अभिनेता गौतम केशरी शॉर्ट फिल्म विश्वास में डॉक्टर के किरदार में दिखें।

अभिनेता गौतम केशरी शॉर्ट फिल्म विश्वास में डॉक्टर के किरदार में दिखें।
ललित दबे
IRAM’S Groomed one’s की नई फिल्म विश्वास जो 1 जनवरी को नया साल के दिन रिलीज हुई हैं ।
हमेशा की तरह ये फिल्म भी समाज को एक संदेश देने का काम किया हैं।
रिश्तों में विश्वास कितना जरूरी हैं, और इसका ना होना कैसे इंसान की जिदंगी को बर्बाद करता हैं ये इस फिल्म में दिखाया गया हैं।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैं देव कुमार साह, आदिति सिंह और इरम उस्मानी ने इनके अलावा गौतम केशरी और जगन्नाथ की भी इस फिल्म में अहम भूमिका हैं। फिल्म का निर्देशन इरम उस्मानी ने किया हैं और वही उस्मानी ने इसको एडिट किया हैं।
ये फिल्म नए साल के दिन 2025 को यूटयूब पे अपलोड हो चुकी हैं। और दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया।