आईजी ने भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी:नियमित रुप से कॉम्बिंग पेट्रोलिंग और चेकिंग करने के निर्देश
आईजी ने भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी:नियमित रुप से कॉम्बिंग पेट्रोलिंग और चेकिंग करने के निर्देश
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच भारत- नेपाल सीमा का बुधवार को देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने निरीक्षण किया। सीमा सुरक्षा का जायजा लेने के बाद उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।आईजी अमित पाठक बुधवार भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण करने पहुंचे। आईजी ने आईसीपी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने नेपाल से आने वाले लोगों की जांच की। बिना आधार कार्ड के किसी को प्रवेश न देने की बात कही।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली कस्टम आईसीपी के सुप्रिटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी से वार्ता की। उन्होंने एसएसबी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, एसएसबी कमांडेंट समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।आईजी ने भारत नेपाल सीमा का दौरा कर निबिया बीओपी ,भारत नेपाल का प्रवेश द्वार, लैण्ड पोर्ट आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।