Uncategorized
*35 दिन से चल रहा धरना मागे पूरी ना होने पर 5 जनवरी 2025 से आमरण अनशन भूख हड़ताल करने को मजबूर*
*35 दिन से चल रहा धरना मागे पूरी ना होने पर 5 जनवरी 2025 से आमरण अनशन भूख हड़ताल करने को मजबूर*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
लखनऊ मलिहाबाद किसानों कि मांगों को लेकर किसान यूनियन द्वारा मलिहाबाद तहसील ग्राउंड में धरना प्रदर्शन जारी आप को बताते चलें कि आज धरने के 35 दिन हुए तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ में किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर
आगामी 5 जनवरी 2025 से आमरण अनशन भूख हड़ताल करने को मजबूर हुए है
भारतीय किसान मजदूर यूनियन दसहरी संगठन के युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव विरेंद्र यादव के द्वारा किया जा रहा है
अभी तक किसी भी अधिकारी ने धरना स्थल पर आकर संज्ञान नहीं लिया धरना दे रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन दसहरी संगठन के युवा प्रकोष्ठ के यह बताया गया कि
आमरण अनशन की समस्त जिम्मेदारी मलिहाबाद तहसील प्रशासन की होगी
किसान एकता जिंदाबाद