*व्यस्त जीवनशैली मे टूटते रिश्तों को सुधारने और समाज में खुशियों की बहाली के प्रयास करे-डॉ गिरीश गुप्ता*
*श्री गोपेश्वर गौशाला मे दो दिवसीय आयोजन संपन्न*

*व्यस्त जीवनशैली मे टूटते रिश्तों को सुधारने और समाज में खुशियों की बहाली के प्रयास करे-डॉ गिरीश गुप्ता*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद। गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट और श्री गोपेश्वर गौशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय रिट्रीट आयोजित किया गया।गुरांग क्लिनिक एवं रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. गिरीश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा इस समय पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में संवाद और सहानुभूति की गहराई की जरूरत है। यह रिट्रीट समाज में रिश्तों को नई दिशा देने का एक सशक्त प्रयास है।रिट्रीट का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में बढ़ती खटास और तनाव को कम करने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा करना था। यह आयोजन प्रतिभागियों को जीवन में रिश्तों की अहमियत को समझने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया।शोभित नारायण अग्रवाल ने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए संवाद और सहनशीलता पर बल दिया।
डॉ. अंजलि गुप्ता वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक ने मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों के बीच गहरे संबंध की व्याख्या की और समाज में बढ़ती चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया।डॉ. मंजू गुप्ता क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने पारिवारिक रिश्तों में सकारात्मकता बनाए रखने के व्यावहारिक सुझाव दिए।गीता रावत ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि छोटे-छोटे मतभेदों को दूर किया जाय।कार्यक्रम में आयोजित हैप्पीनेस एक्टिविटी प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस गतिविधि ने न केवल तनाव को दूर किया, बल्कि रिश्तों में नई ऊर्जा और खुशी का संचार किया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस आयोजन को अपने जीवन में बदलाव लाने वाला बताया।रिट्रीट के समापन सत्र में कोतवाल सतीश साहू ने पारिवारिक मतभेदों और उनके समाधान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “एक सशक्त परिवार ही समाज और राष्ट्र को मजबूत बना सकता है। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज गुप्ता,कैवल्य गिरी महाराज, गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, गुप्ता सोनू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।