*विवाहिता ने थाने में आवेदन देकर ससुराल में रहने के लिए लगाई न्याय की गुहार घर से निकाला थाने पहुंचा मामला।*
*विवाहिता ने थाने में आवेदन देकर ससुराल में रहने के लिए लगाई न्याय की गुहार घर से निकाला थाने पहुंचा मामला।*
डी एन शुक्ला
नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ पंचायत के चमुआ गांव में एक विवाहितो को घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता चमुआ वार्ड 9 निवासी हिना प्रवीण ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है.
आवेदन में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में नेसार अहमद से हुई. शादी के बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. प्रताड़ना से तंग होकर वह अपने मायके चली गयी. विदाई नही होने पर उसके ससुराल वालो ने उस पर विदाई नही किये जाने का केस कर दिया. हिना प्रवीण ने भी ससुराल वालो पर केस कर दी.
मामला न्यायालय में चल रहा है. वही हिना प्रवीण का कहना है की वह अपने ससुराल में रहना चाहती है. शुक्रवार को जब वह अपने ससुराल गयी तो उसके ससुराल वाले घर का ताला बंद कर चले गए. विवाहिता ने मामले में पति नेसार अहमद, ससुर बाला मास्टर उर्फ अतिउर्ररहमान अहमद, सास जोहरा बेगम, समेत पाच लोगो को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. दोनो के बीच पूर्व में भी मामला न्यायालय में चल रहा है.