*तिहरे हत्याकांड में अब पुलिस ने की एन एस ए की करवाही ।*

*तिहरे हत्याकांड में अब पुलिस ने की एन एस ए की करवाही ।*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
लखनऊ 2 फरवरी को शाम करीब 4 बजे मोहम्मद नगर रहमत नगर का गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही फरीद की पत्नी फरहीन, उनके बेटे हंजला और चचेरे भाई मुनीर अहमद उर्फ ताज की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में मलिहाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर सिराज उर्फ लल्लन खान (75), उसके बेटे फराज खान, फराज के साथी फुरकान, ड्राइवर अशरफी लाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब पुलिस ने मामले में एन एस ए की करवाही की है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र में फरवरी 2024 में हुए बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिराज अहमद उर्फ लल्लन खां और उसके पुत्र फराज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) 1980 के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्रकुमार सेंगर के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। यह कदम पेशेवर और संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। सिराज अहमद ने अपने पुत्र फराज और अन्य साथियों फुरकान व अशप्फी लाल के साथ मिलकर ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया था। अपने ही परिवार पर हमला कर उसकी पत्नी, पुत्र और चचरे भाई की निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में मलिहाबाद थाने में आईपीसी की धारा 302, 504, 506, 34 और शास्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जांच में यह भी सामने आया कि सिराज अहमद और उसके साथियों ने संगठित अपराधों के माध्यम से करीब 34 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां अर्जित की थीं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इन संपत्तियों को कुर्क किया। सिराजअहमद के खिलाफ पहले से ही 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और अवैध हथियारों से जुड़ेगंभीर अपराध शामिल हैं।