Uncategorized
ठंड बढ़ते ही थानाध्यक्ष महेश सिंह ने तेज किया रात्रि गश्त
ठंड बढ़ते ही थानाध्यक्ष महेश सिंह ने तेज किया रात्रि गश्त
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बस्ती | ठंड बढ़ने के साथ साथ असयजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें इसके लिए पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह ने रात्रि गस्त तेज कर दिया पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह के अध्यक्षता में पुलिस टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि ठंड का प्रकोप तेती से बढ़ रहा है ऐसे में चोर चच्के भी सक्रिय हो जाते हैं लोग अपने घरों को सुरक्षित रहे इसके लिये थानाध्यक्ष महेश सिंह द्वारा पूरी रात गाँव से लेकर बाजारों तक रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है वाहनों तथा व्यक्तियों की सघन चेकिंग किये जानें के साथ ही नाकाबंदी योजना एवं अपराधियों पर पूरा नजर रखा जा रहा है।