Uncategorized
थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पाण्डेय बजार से डुमरियागंज रोड बांसी रोड तक पैदल गस्त
थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पाण्डेय बजार से डुमरियागंज रोड बांसी रोड तक पैदल गस्त
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बस्ती | पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर बस्ती सदर क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षक में एवं पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बजार डुमरियागंज रोड बांसी रोड में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया तथा बेतरतीब खड़े 11 वाहनो का चालान रुपया 15500 का पेंडिंग कराया गया
सड़क की पटरियों को अतिक्रमित लोगो के खाली कराया गया तथा 24लोगो के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही कराई गई।