टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

बलरामपुर। शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के सभागार में टीवी मुक्त भारत अभियान के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि कि कैसे हर ग्राम पंचायत में संभावित टीबी के रोगियों को खोजना है और आशा के माध्यम अस्पताल ले जाकर टीबी की जांच करनी है। सीएमओ ने बताया गया कि मरीज को भारत सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ किस प्रकार से ग्राम प्रधान के सहयोग से दिलाना है। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जाएगा और विश्व टीबी दिवस 24 मार्च को सम्बंधित ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला एवं विभिन्न चिकित्सा इकाइयों से आए हुए चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।