Uncategorized

सरकारी भूमि में लगे सेमल के पेड़ को ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल के सह पर काटा

सरकारी भूमि में लगे सेमल के पेड़ को ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल के सह पर काटा

मेराज अहमद /मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ

बहराइच कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलाहियापुर में सरकारी भूमि पर लगे सेमल के पेड़ को ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रकेतमौर्य के सह पर ठेकेदार को बेचते हुए कटवा दिया पेड़ कटकर जैसे ही जमीन पर गिरा ग्रामीणों को जानकारी हो गई तो ग्रामीण ने पेड़ कटने का विरोध करते हुए डायल 112 पर शिकायत कर दी जिस क्रम में मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने गिरे हुए पेड़ को मौके पर ही उठाने से रोक दिया यह पूरा मामला ग्राम पंचायत अलाहियापुर का है

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव के निवासी राम नरेश वर्मा ने ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल सहित पेड़ कटवाने वाले ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे गांव पंचायत में बंजर की भूमि में सेमल का पेड़ लगा था जिसे ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल के सह पर ठेकेदार को बेच दिया है और कटवा कर जमीन पर गिरा दिया तब हमको जानकारी हुई जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज की है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पर संबंधित विभाग से मांग की है की ऐसे लोगों ऊपर कार्रवाई करते हुए पेड़ को जप्त कर सरकारी खाते में धनराशि भेजी जाए उसका यह भी कहना है कि उस पेड़ की कीमत लगभग 30000 हजार से 40000 हजार रुपए है

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर जिम्मेदार ही ऐसा करेंगे तो और लोगों पर अंकुश कौन लगाएगा सवाल यह भी खड़ा होता है कि सरकारी भूमि में लगे पेड़ को काटने का क्या यह उद्देश्य तो नहीं उसे धनराशि का बंदरबांट किया जाएगा इस विषय पर क्या बोले तहसीलदार कैसरगंज विषय जानकारी है लकड़ी मौके पर रुकवा दी गई है उसकी नीलामी करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!