Uncategorized

SLM पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के बीच कुकिंग कंपटीशन प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित।।

SLM पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के बीच कुकिंग कंपटीशन प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित।।

 

­

कुशीनगर जनपद के हाटा में SLM पब्लिक स्कूल के विभिन्न वर्ग के छात्रों के बीच कुकिंग कंपटीशन द्वारा उनके प्रतिभा को निखारने हेतु प्रोत्साहन किया गया।

 

कहते हैं सच्चे मन से किया कोई भी काम एक दिन बड़ा परिवर्तन लाती है ऐसे ही SLM पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चों ने बिना किसी केमिकल उक्त विभिन्न व्यजनों को बेहद शानदार तरीके से स्वादिष्ट बनाकर के विद्यायल में आए सभी अतिथियों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।जहां विभिन्न वर्ग ग्रुप के छात्रों ने अपने अपने माध्यम से लजीज व्यंजनों को बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। आपको बता दें कि SLM पब्लिक स्कूल द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न पर्व पर बच्चों की प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है ताकि भविष्य में बच्चों की प्रतिभा से उनके अंदर की कला को निखारने का माध्यम बन सके। SLM पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूल के बच्चे अलग अलग ग्रुप के पांच टीम कुकिंग कंपटीशन में शामिल रहे जहां मुख्य अतिथिओ द्वारा सभी टेबल पर अलग अलग व्यजनों का स्वाद का लुफ्त उठाया। जहां हर टेबल का व्यंजनों का स्वाद लेने के बाद जमकर तारीफ करने पर मजबूर हो गए। इस दौरान प्रिंसिपल मनोज शुक्ला के निर्देशन में रेड रेडिएंट की टीम लीडर आयुष्मान मिश्र व इरम फातिमा व तक्षशिला ग्रीनहाउस के टीम लीडर आभा मिश्रा व उमर खां ब्लू डायमंड के टीम लीडर कु स्नेहा व अंश गुप्ता यलो हाउस के टीम लीडर जैद व पिंक हाउस के टीम लीडर आयान अहमद ने अपने सहयोगियों के साथ पूरी स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन जिसमें गाजर हलवा, कश्मीरी चाय, बाटी चोखा ,बनाना चिप्स ,ट्वीस्टर समोसे,ब्रेड स्प्रिंग रोल ,रेड रेडिएंट मसाला चाय , सेंवई ,सहित दर्जनों व्यंजन बनाए गए उन्हें अत्यंत आकर्षक रूप में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया गया इस अवसर पर निर्णायक के रूप में स्कूल प्रबंधन तंत्र की सदस्या प्रतिभा मिश्रा ,भाजपा नेता विश्वास मणि उर्फ मंचू भैया,नायाब खां ,पंकज भारद्वाज ,दुर्गेश खरवार रहे जहां सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए सभी व्यंजनों की सराहना की। कंपटीशन में पिंक हाउस विजेता रहा ।प्रतियोगिता के समापन प्रबंधक विकास मिश्र ने सभी टीम लीडरों की पाक कला की सराहना की और बधाई भी दी।

कुकिंग कंपटीशन के प्रथम दूतिय तृतीय चतुर्थ पंचम आने वाले सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि विश्वास मणि उर्फ मंचू भैया द्वारा एवं SLM पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास मिश्रा द्वारा शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। तथा कुकिंग कंपटीशन के सभी ग्रुप टीमों को मेंडल देकर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहन किया गया। मुख्य अतिथि विश्वास मणि उर्फ मंचू भैया ने कहा कि आज SLM पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर और स्वादिष्ट व्यंजन बनाया गया जो कही से भी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

बच्चों की प्रतिभा और उन्हें बेहतर तरीके से स्वादिष्ट व्यजनों को बनाने के लिए विद्यायल प्रबंधक विकास मिश्रा को विशेष रूप से बधाई भी दी। विद्यायल प्रबंधक विकास मिश्रा ने कहा कि आज स्वादिष्ट व्यंजन बिना किसी केमिकल यूज के लगभग 70 के तकरीबन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बेहद शानदार रहे हैं। इस दौरान आशीष गोयल, रजनी, आसिफ इराकी, सुनीता सिंह ,नेहा सिंह ,रश्मि तिवारी, मुन्नी शुक्ला, बृजेश यादव, चंदन बरनवाल ,कंचन ,रिया सहित अन्य स्कूल कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!