*शिव सेना कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारी का पुतला फूंका:स्कूलों और मंदिरों के पास शराब की दुकानों का विरोध किया*
*शिव सेना कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारी का पुतला फूंका:स्कूलों और मंदिरों के पास शराब की दुकानों का विरोध किया*
*ब्यूरो चीफ नर्गिस ख़ान*
*9 TV NEWS HINDI*
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के गंज इलाके में आबकारी अधिकारी का पुतला फूंका। उन्होंने शहर में कई स्कूल और धार्मिक स्थलों के पास शराब के दुकान होने से नाराजगी जताई।
शिवसेना के जिलाध्यक्ष विजेंद्र गोले के नेतृत्व मंगलवार को करीब 6 कार्यकर्ता गंज के टॉकीज चौराहे के पास पहुंचे। उन्होंने वहां आबकारी अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। इस मौके पर विजेंद्र ने कहा कि बैतूल के मुख्य मार्गों, रिहायशी इलाकों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानों के कारण शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। शराब पीने के बाद लोग सार्वजनिक जगहों पर गाली-गलौज, अभद्रता और गुण्डागर्दी करते हैं, जिससे सामाजिक माहौल खराब हो रहा है।
अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की दुकानें चल रही
शिवसेना ने आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में शराब दुकानों के कर्मचारियों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। यदि इन दुकानों में गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं, तो उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से ये दुकानें अपनी जगह पर बनी हुई हैं। शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन दुकानों को शहर से बाहर नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
शिवसेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले ने बताया कि शराब की दुकानों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की उदासीनता और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण यह गंभीर समस्या जस की तस बनी हुई है। ज्ञापन के बावजूद ना तो वैध शराब की दुकानों को हटाया गया है और ना ही अवैध दुकानों पर कोई कार्रवाई हुई है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।