संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर को रालोद के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।
संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर को रालोद के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ*
कुशीनगर।
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पड़रौना में भारत रत्न व संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर प्रदेश में आयोजित अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाने के क्रम में पड़रौना में आयोजित कार्यक्रम में रालोद जिलाध्यक्ष विनोद प्रताप कुंवर ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडर आजीवन दलितों, पिछड़ों और शोषित समाज के हक व सम्मान के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने समता मुलक समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए संविधान की रचना की। वह संविधान सभा के प्राक्कलन सामिति के अध्यक्ष थे और देश को विश्व का अनूठा संविधान देश को दिया। उन्होंने सबको स्वतंत्रता, बंधुता, न्याय, शिक्षा, काम, भोजन का अधिकार दिया। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही विकसित भारत का निर्माण होगा। बच्चों में स्वागत गीत व राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी देवेन्द्र प्रताप यादव, कन्हैया वर्मा, अमरजीत यादव, कमलेश भारती, जय सिंह प्रसाद, गिरिधर गोपाल, अम्बालिका, शशिमा पटेल, मुन्नी देवी सहित बच्चे मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सीता राम मौर्या, हरी कसेरा, राजेश शाही, विन्देश्वरी निगम सहित भारी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद रहे।