सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर
बलरामपुर । शुक्रवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवी पाटन मंडल गोंडा डॉक्टर जयंत कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि समुदाय के ऐसे समूह जो टीबी की बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना अधिक है , उन पर विशेष फोकस कर लक्षण युक्त मरीजों को चिन्हित कर ,उन्हें उचित चिकित्सा इकाई पर संदर्भित कर उनके मुकम्मल इलाज होने तक उनकी निगरानी करें तथा जो भी सेवाएं सरकार द्वारा टीबी के रोगियों को प्रदान किया जा रहा है, उन्हें वह लाभ दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी , जिला छह रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ,मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राहुल पटेल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ,राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।