साइबर सेल साइबर थाना के शाखा प्रभारीगण के साथ डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने की समीक्षा गोष्ठी दिये आवश्यक दिशा निर्देश

साइबर सेल साइबर थाना के शाखा प्रभारीगण के साथ डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने की समीक्षा गोष्ठी दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बस्ती | पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. द्वारा सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के साइबर सेल साइबर थाना के प्रभारियों के साथ निम्नांकित बिन्दुओं पर मीटिंग आयोजित की गयी जनपदीय शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण साइबर हेल्पडेस्क पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना CCPWC, NCCRP Portal(Cyber Crime.gov.in) पर प्राप्त प्रकरणों का समय से निस्तारण।साइबर सम्बन्धी पंजीकृत अभियोगों के अनावरण निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही साइबर अपराध के सम्बन्ध में जन जागरूकता साइबर सेल में नियुक्त प्रभारी कर्मियों से प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए साइबर सेल थाना प्रभारीगण को निम्न निर्देश दिये गये जनपद में स्थापित साइबर सेल साइबर थाने की साप्ताहिक समीक्षा की जाय शाखा में नियुक्त कर्मियों को साइबर अपराध की घटनाओं के रोकथाम में आने वाली समस्या एवं चुनौतियों से अवगत होकर शत प्रतिशत प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जाय साइबर अपराध से सम्बन्धित आनलाइन आफॅलाइन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की गम्भीरता से समीक्षा कर तत्परता से अभियोग पंजीकरण धनराशि की बरामगदी सहित साइबर अपराध के विवेचकों सह विवेचकों को सहयोग प्रदान करें ताकि प्रकरण का सफल निस्तारण हो सके जनपद के प्रत्येक थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात साइबर के भिज्ञ कर्मी के माध्यम से थाना स्तर पर प्राप्त साइबर अपराध सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायी जाय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर सम्बन्धी पोर्टल CCPWC, NCCRP Portal(Cyber Crime.gov.in) पर अलग अलग वर्ग जैसे आन लाइन सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध आनलाइन फाइनेंशियल धोखाधड़ी सम्बन्धी कम्प्यूटर हैक करने अथवा डैमेज करने सम्बन्धी आन लाइन साइबर ट्रैफिकिंग आनलाइन गैम्बलिंग बेटिंग रेंसमवेयर क्रिप्टोकरेंसी अपराध साइबर टेरेरिज्म व अन्य साइबर अपराध के प्राप्त प्रकरणों का प्रत्येक दिवस शाखा प्रभारी द्वारा अवलोकन कर समीक्षा करें एवं विवेचक सह विवेचक को लगातार जागरूक करें ताकि विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जा सके साइबर अपराध एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधि० आई०टी० एक्ट के अपराधों में नामित प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरूद्ध गहनता से समीक्षा कर नियमानुसार गिरफ्तारी कराते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाय ताकि अपराधियों में कानून का भय हो एवं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगायी जा सके शाखा प्रभारीगण को पूरी निष्ठा के साथ साइबर पोर्टल साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में अपेक्षित सहयोग कर आने वाली समस्या एवं चुनौतियों से सर्वसम्बन्धित को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।