Uncategorized

*सड़क पर तिरछे खड़े डंपर मैं बस पीछे से जा भिड़ी। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल।*

*मलिहाबाद के सन्यायीबाग फ्लाईओवर ब्रिज पर हुआ हादसा बस चालक सहित लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल*

*सड़क पर तिरछे खड़े डंपर मैं बस पीछे से जा भिड़ी। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल।*

*मलिहाबाद के सन्यायीबाग फ्लाईओवर ब्रिज पर हुआ हादसा बस चालक सहित लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल*

*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*

मलिहाबाद लखनऊ सड़क पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से एक बस भिड़ गई हादसे में बस चालक सहित लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बस चालक की हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

हरदोई जनपद के बेनीगंज थाना क्षेत्र निवासी मो. इस्माइल परिवार व रिश्तेदारों के साथ चौथी लेने अवध एनक्लेव बिगरिया दुबग्गा लखनऊ में निजी बस से जा रहे थे। जिस समय बस मलिहाबाद के सन्यायीबाग पहुंची जहां एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से बस भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की भिंडत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक और परिचालक नितिन फंसकर घायल हो गया।

वहीं, बस में सवार मुजीबुर रहमान पुत्र मुनव्वर निवासी दुबग्गा जमील अहमद पुत्र रसूल अहमद निवासी सीतापुर मनसा पुत्री वकील अहमद निवासी सीतापुर नितिन पुत्र कमलेश निवासी उन्नाव नगमा पत्नी फरीद निवासी हरदोई सानिया पुत्री फिरोज निवासी हरदोई मोहम्मद इस्माइल पुत्र लाल मोहम्मद निवासी हरदोई उमर जहां पत्नी इस्माइल निवासी हरदोई सोनू राठौर पुत्र रामस्वरूप निवासी हरदोई चालक विनय पुत्र इंद्रपाल निवासी हरदोई दरक्षा पत्नी वकील निवासी हरदोई तथा मोहम्मद इस्माइल, फिरोज, सानिया, मुन्ना, नजमा फातिमा, जमील समेत कई लोग जख्मी हो गए चारों तरफ से चीख-पुकार मची थी बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे शोर गुल सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई सभी लोग घायलों की मदद में जुट गए पुलिस के पहुंचने से पूर्व राहगीरों ने घायलों को बस से निकला। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुादिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इस दुर्घटना में बस चालक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!