Uncategorized

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन ब्लू हाउस रहा विजेता

मुख्य अतिथियों ने जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन ब्लू हाउस रहा विजेता

मुख्य अतिथियों ने जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट

बस्ती। जिले में राजन इंटरनेशनल एकेडमी पचपेडिया में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन दिन शुक्रवार को पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती और स्व. सूर्यनारायण चतुर्वेदी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करके किया कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र छात्राओ ने मार्चपास्ट किया पूर्व विधायक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों को आगे बढ़ने का आत्मबल मिलता है साथ ही आगे बेहतर प्रदर्शन की ललक भी पैदा होती है

खेल के माध्यम से छात्र अपना जीवन संवार सकते है और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं उन्होंने कहा देश के नव निर्माण में खिलाड़ी छात्रों की भूमिका बेहद अहम है संस्थान के एमडी व पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान खिलाड़ी छात्रों के लिए हर संसाधन मुहैया कराएगा पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है खेल प्रतियोगिता से अनुशासन की भावना मजबूत होती है और इससे आपसी भाईचारा और मेल मिलाप भी बढ़ता है खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ कबड्डी वालीबाल खो-खो क्रिकेट बैडमिंटन साईकल रेस सहित कई प्रकार के इवेंट का आयोजन होगा

बच्चों का जलेबी रेस गुब्बारा रेस काफी आकर्षक रहा येलो हाउस और ग्रीन हाउस के बीच हुए क्रिकेट मैच का दर्शकों द्वारा खूब आनंद लिया गया एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया गया कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया खेल के मध्य में अकादमी प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों के लिए ड्राईफ्रूट युक्त दूध समोसा केला आदि खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई जिसका सभी बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया

प्रतियोगिता चार हाउसों रेड येलो ग्रीन एवं ब्लू के बीच रही जिसमे ब्लू हाउस को 169 पॉइंट प्रथम स्थान प्राप्त हुआ 165 पॉइंट येलो को दूसरे स्थान पर, 154 पॉइंट लेकर ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर एवं 140 पॉइंट रेड चौथे स्थान पर रही
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव जीत ने किया

कार्यक्रम में पुनीता पांडेय रामनिरंजन गुप्ता अभिषेक तिवारी अनादी नाथ पांडे प्रवीन मिश्रा अखिलेश कुमार सुमन दूबे रेखा श्रीवास्तव पूनम गुप्ता प्रमिला शुक्ला श्वेता त्रिपाठी नीलम श्रीवास्तव निशु उपाध्याय शालिनी श्रीवास्तव अन्नू सुष्मिता मन्ना सुष्मिता पाण्डेय नेहा अबरोल आकृति पाण्डेय सौम्या पाण्डेय जानवी शुक्ला दीपांजलि रीना पाण्डेय नैन्सी वर्मा आकृति साहू आकृति पाण्डेय तहजीब फातिमा अर्चना पटेल अर्चना द्विवेदी रूपा जायसवाल सुषमा गुप्ता हर्षिका शुक्ला फातिमा सिद्दीकी रजनी श्रीवास्तव फरहत फातिमा शहनाज यूनुस नलिनी गुप्ता ज्योति पाण्डेय माया सिंह मनीषा गुप्ता प्रभा त्रिपाठी श्रद्धा पाण्डेय शालिनी श्रीवास्तव कोमल गुप्ता आशीष कसौधन प्रेरणा सिंह प्रभात त्रिपाठी साक्षी मिश्रा दीपाली वर्मा माया शुक्ल सिमरन गुप्ता शालिनी श्रीवास्तव अभिरामी वेदिका गुप्ता शिक्षा बरनवाल रिया दुबे खदीजा परवीन अंजलि चौरसिया अमित मिश्रा राम स्वरूप यादव सौरभ पाण्डेय अनूप पाण्डेय रचित गुप्ता मनजीत सिंह संजय तिवारी मोहम्मद सारिक कुशाग्र मिश्रा दीप कमल सिंह गोपाल सिंह किरण के विस्टन ज्वैल थॉमस शिवांश उपाध्याय शुभम पटेल रवि प्रकाश तिवारी अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी गौतम प्रकाश विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ खेल के सभी कोच और ट्रेनर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!