राजन इंटरनेशनल एकेडमी के खेल मैदान में पहुंच कर राकेश चतुर्वेदी ने बढ़ाया हौसला
वार्षिक खेल महाकुम्भ का सुभारम्भ कल तैयारियां पूरी
राजन इंटरनेशनल एकेडमी के खेल मैदान में पहुंच कर राकेश चतुर्वेदी ने बढ़ाया हौसला
वार्षिक खेल महाकुम्भ का सुभारम्भ कल तैयारियां पूरी
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बस्ती। ख्यातिलब्ध शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आगामी 20 दिसंबर को भव्य वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा जिसे लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है वह मैदान पर उतरकर अभ्यास कर रहे है
निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए की तैयारियों का जायजा लिया बताते चले कि जिले के ख्यातिलब्ध शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आगामी 19 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भव्य शुभारंभ होने जा रहा है प्रतियोगिता को लेकर एकेडमी के छात्रों में जबरदस्त उत्साह है छात्र फील्ड पर उतरकर प्रतियोगिता में सफलता के लिए लगातार पूर्वाभ्यास में जुटे है निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए मैदान पर अभ्यास कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी
प्रवन्धक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी बेहतर शिक्षा के साथ छात्रों के चौमुखी विकास पर काम कर रहा है खेल से जहा शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है तो वही छात्रों की प्रतिभाएँ सामने आती है एकेडमी का यह तीसरा सत्र है जितने कम समय मे एकेडमी में छात्रों की संख्या बढ़ी है हम उन अभिभावकों से सिर्फ एक चीज कहेगें कि विद्यालय आपके अपेक्षा पर खरा उतरेगा आपका बच्चा जिस क्षेत्र में रूचि रखता है उसे उसमे पारंगत करने का पूरा प्रयास होगा।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है प्लेवे से लेकर 12वी तक के छात्र छात्राए खेल महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे सीनियर ग्रुप जूनियर ग्रुप सब जूनियर ग्रुप एवं किड्स प्रतिभाग करेंगे इस बार खेल महोत्सव बॉल बैलेंसिंग फ्रॉग जंप साइकिल जम्प पार्टनर रेस टॉफ़ी कलेक्शन जलेबी रेस बॉल कॉलेक्टिंग सैक रेस स्पून रेस थ्रो बॉल खो खो क्रिकेट कबड्डी खो खो बैडमिंटन थ्रो बॉल टग ऑफ वॉर 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस रिले शॉट पिट स्लो साइकिलिंग स्किप्पिंग रेस आदि शामिल किए गए है।