प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने अब्दुल्लागंज रेंज का किया निरीक्षण
प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने अब्दुल्लागंज रेंज का किया निरीक्षण
मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच /अब्दुल्लागंज रेंज स्थित गंगापुर उमरिया नहर पटरी पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें करीब 150 मृत पौधे, चरे पौधे पाए गए। जिनको बदलने और सिंचाई करने का आदेश दिया गया और उनके द्वारा बताया गया कि अमृत पौधों को हटवाकर अच्छे व स्वस्थ पौधों का रोपण करवाया जाए और समय-समय पर सिंचाई भी की जाए जिसमें वन क्षेत्रा अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि मृत पौधों को हटाकर स्वस्थ पौधों का रोपण करवाया जा रहा है तथा समय-समय पर सिंचाई भी करवाया जायेगा ।
इस मौके पर पंकज साहू क्षेत्रीय वन अधिकारी, शंभूनाथ यादव उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, सुरेश पासवान वन दरोगा, मनोज सिंह वन रक्षक, मनोज तिवारी वन रक्षक, सुरेश वर्मा वनरक्षक, राजेश डाकिया और वन श्रमिक उपस्थित रहे।