पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया चाणक्य लाइब्रेरी की शनिचरा बाबू शाखा का उद्घाटन
साल भर पूर्व महुली स्थित चाणक्य लाइब्रेरी की मुख्य शाखा का भी श्री चतुर्वेदी ने किया था उद्घाटन

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया चाणक्य लाइब्रेरी की शनिचरा बाबू शाखा का उद्घाटन
साल भर पूर्व महुली स्थित चाणक्य लाइब्रेरी की मुख्य शाखा का भी श्री चतुर्वेदी ने किया था उद्घाटन
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के कैरियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही चाणक्य संस्था एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवम् पूर्व ब्लॉक राकेश चतुर्वेदी
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवम् पूर्व ब्लॉक राकेश चतुर्वेदी ने नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के शनिचरा बाबू चौराहे पर चाणक्य लाइब्रेरी की दूसरी शाखा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया इससे पहले साल भर पूर्व भी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने चाणक्य लाइब्रेरी की महुली स्थित शाखा का उद्घाटन किया था उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि चाणक्य संस्थान द्वारा ग्रामीण अंचल के नौनिहालों को कैरियर संवारने के को संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं वह यहां की प्रतिभाओं के लिए किसी वरदान से कम नही है उन्होंने कहा कि साल भर संस्था के जिम्मेदारों ने महुली में जिस शाखा का शुभारभ किया आज वह चाणक्य लाइब्रेरी सफलता की बुलंदियां छूने लगी है राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह इस लाइब्रेरी से निकल कर युवा कई क्षेत्रों में अपना मुकाम स्थापित किए हैं वह संस्थान के दृढ़ इच्छा शक्ति और बेहतर संचालन का प्रमाण है उन्होंने संस्थान के मैनेजर हिमांशु दुबे को बधाई देते हुए उनके हर प्रयास में साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया इससे पहले हिमांशु दुबे के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने पूर्व प्रमुख के पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि को साल और मोमेंटम भेंट करके उनको सम्मानित भी किया। फीता काट कर राकेश चतुर्वेदी ने संस्थान की दूसरी शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंब्रीश पाल उर्फ रक्कू पाल प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय युवा समाजसेवी निहाल चन्द पांडेय ग्राम प्रधान शमशाद अहमद गामा ग्रीस चंद्र चौधरी जोखू प्रसाद यादव सुजीत सिंह बुलगानी बाबा गंगाधर द्विवेदी एडवोकेट दिग्विजय यादव पल्लहन सुखई मसलहुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।