पैकांत पंचायत से चुनावी बिगुल फूंका-डॉ संजीव कुमार
पैकांत पंचायत से चुनावी बिगुल फूंका-डॉ संजीव कुमार
व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया/ परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार ने दिनाँक 12 दिसम्बर 2024 को बदला नागरपरा बांध पर जाकर देवठा पैंकात पंचायत का भ्रमण किया विदित हो कि पैकांत पंचायत में हजारों एकड़ जलजमाव होने से खेती न होने कि वजह से किसानों को आर्थिक क्षति होती है। यहां बदला नगरपाड़ा बांध पर मिरकेल में स्लूइस गेट के पास जलसंसाधन विभाग के अधिकारी के साथ अतिरिक्त सुलिश गेट बनाने हेतु स्थल का निरीक्षण किया। जलजमाव कि वजह से हजारों एकड़ जमीन पर खेती नही होने से किसानों को काफी आर्थिक क्षति होती है।
उसके बाद 3 करोड़ की लागत निर्मित होने वाली पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया और बरमसिया से छोटी पैकांत जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया।
एवं पंचायत सरकार भवन शिलान्यास भी किया।इस सुनहरे मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पंचायत भवन के निर्माण से पंचायत के सभी कार्यों एवं योजनाओं का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पाएगा। इससे पंचायत स्तर के किसी भी कार्यों के लिए ग्रामीणों को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बिहार विकास की ओर बढ़ सके।
पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से पंचायत में ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, एलपीसी, दाखिल-खारिज, जाति, आय, आवास प्रमाण पत्र सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो का निपटारा होने से आमजनों को काफी सुविधा मिलेगी और लोगों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि वे पैकांत क्षेत्र सहित संपूर्ण परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के विकास से समझौता नहीं किया। याद कीजिए पहले जब आप बेलदौर विधान सभा क्षेत्र में थे तब ये टापू जैसा था ।जब आप परबत्ता विधानसभा में जुड़े हैं तब से यहां सिर्फ विकास ही विकास हुआ है। बिजली के लिए तरसने वाला पैकांत पंचायत आज यहां 4 जिले को बिजली देता हैं मैं यहीं से चुनाव का आगाज कर दिया हूं आप सबका सहयोग पिता जी पूर्व मंत्री आर ऐन सिंह साहब के समय से मिलता ही आया है सबसे ज्यादा अपने 4 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा इसी पंचायत का विकास हुआ है आपके पंचायत में ही 80 लाख की लागत से हॉस्पिटल का भी निर्माण जल्द शूरू होगा। एन एच 31 से पहाड़पुर तक सड़क निर्माण होने से आधे घंटे कि दूरी 5 मिनट कि हो गई है। पैंकात पंचायत सहित सभी पंचायत को स्मार्ट पंचायत बनाने का प्रयास जारी है और रहेगा। परबत्ता विधान सभा क्षेत्र आत्मनिर्भर, और विकसित बनेगा।
मौके पर जदयू राज्य परिषद सद्स्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सद्स्य ध्रुव शर्मा, देवठा मुखिया आलोक कुमार, पैकात मुखिया सिंकू पासवान , बलतारा मुखिया, मिथलेश शर्मा, भाजपा नेता लालरतन सिंह, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, एमडी ताहीर हसन, रणधीर शर्मा, राजेश यादव, लालबिहारी पटेल, डॉ मणिकांत समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।