Uncategorized

नवल स्मृति समारोह: लोक गायक मनोहर सिंह व अलका सिंह की गीतों पर झूमे श्रोता

राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे.......

नवल स्मृति समारोह: लोक गायक मनोहर सिंह व अलका सिंह की गीतों पर झूमे श्रोता

राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे…….

कुंहुके कोयलिया निमिया गछिया होत भीनसरावा…

ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ

कसया, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के साखोपार में मंगलवार को आयोजित नवल स्मृति समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक मनोहर
सिंह व अलका सिंह की टीम ने भोजपुरी गीत, भजन गाकर समा बांधा। गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे।
देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नरायण सिंह व एबीपीएसएस प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नरायण सिंह ने कलाकारों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मशहूर भोजपुरी गायक / अभिनेता सुरसंग्राम 2 फेम मनोहर सिंह ने मेरे राम आये है, भक्त हनुमान आये है, छाती चीर के हनुमान ने, गोदवाल गोदनवा गाकर तालियां बटोरी। मशहूर लोकगीत गायिका अलका सिंह पहाड़िया ने राम आयेगे तो अंगना सजाऊंगी, कुंहुके कोयलिया, रखिह सेनुरवा आबाद, फिर मनोहर सिंह और अलका सिंह पहाड़िया ने जुगलबंदी गीत सिलवट प चिड़िया फोरेलु ये जान, अपना राजा जी के दिलवा कहें तोडेलू ए जान, कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया गीत प्रस्तुत किया

भोजपुरी युवा दिलो की पसंद गायक सौरभ रॉयल दिल्ली से आकर अपने हिट गानों की प्रस्तुति दी । हर घर मे एक राम चाहिए, जवानी के किरिया, बगलवाला लाइन मारता, फूंक दी जवानी, घूंघट तान के जैसे सुपरहिट गानों पर सबको नचाया। इस दौरान मनोहर सिंह के टीम में कमलू, विशाल, विजय, छोटू, विजय ने अलका सिंह पहाड़िया और मनोहर सिंह ने वाद्य यंत्रों पर साथ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!