नम आंखों से की अंकित गुप्ता की अंतिम विदाई
नम आंखों से की अंकित गुप्ता की अंतिम विदाई
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सादुल्लानगर बलरामपुर।आपको बता दे की सादुल्लानगर बाजार के सुप्रसिद्ध पंसारी व दवा के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम कृष्णा पंसारी एवं आशीष गुप्ता के छोटे अनुज अंकित गुप्ता सुपुत्र स्वर्गीय हरिश्चन्द्र गुप्ता,सादुल्ला नगर का दिनांक 22/12/24 शाम 5:00 बजे अचानक अच्छा भला होते हुए ह्रदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई… लोगो के पास शब्द नहीं है क्या कहे । हर तरफ गम का माहोल है, हर किसी की आँखे नम है.. लोग यही कह रहे है विधाता ने ये क्या कर दिया नियत को दया भी ना आई,अभी कुछ वर्ष पहले पिता स्वर्गीय हरिश्चन्द्र गुप्ता की एक दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी और अब अंकित का जाना ह्रदय को झकझोर देता है।
पूरा बाजार सदमे में डूब गया, आज हजारों की संख्या मे लोगो ने नम आँखो से अंतिम विदाई दी.. मोहल्ले के अवधेश गुप्ता ने नम आँखो से बताया कि श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के सक्रिय सदस्य थे अंकित गुप्ता बहुत ही मिलनसार और सभी छोटे-बडो को सम्मान देने वाला लड़का था.. उसका सभी को स्नेह और प्यार अजीवन यादो मे बना रहेगा..सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कर शोक संवेदना व्यक्त की, इसी क्रम में सादुल्ला नगर बाजार एवं क्षेत्रवासीयों ने नम आँखो से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।