*नगर के समाजसेवी वर्मा प्रसाद बने सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना के अध्यक्ष*

*नगर के समाजसेवी वर्मा प्रसाद बने सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना के अध्यक्ष*
डी एन शुक्ला
आज लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना में आयोजित विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन में नरकटियागंज के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद को विद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य बिनोद कुमार ने वर्मा प्रसाद को अंग वस्त्र पहनते हुए कहा कि इनको अध्यक्ष पद मनोनीत कर विद्यालय परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है. चुकी वर्मा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर नरकटियागंज के अतिरिक्त नगर के अनेक संस्थाओं को अध्यक्ष पद को सुशोभित कर संस्था को अनेक कीर्तिमान स्थापित कराया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसने कार्यकाल में यह विद्यालय भी अपने उच्च शिखर पर विद्यमान होगा।
वर्मा प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह संस्था भारतीय विचारधाराओं की एक संस्था है जहाँ छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा दी जाती है और हमारी प्राचीन गुरुकुल परम्परा को जिवित रखा है। वही वर्मा प्रसाद की इस उपलब्धी के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट के सचिव अवध किशोर सिन्हा, टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा, रेड क्रास सोसायटी नरकटियागंज के सचिव डा0 अफताब असलम, रोट्रेक्ट क्लब नरकटियागंज के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश, के साथ नगर के अनेक गणमान्य नागरिको ने बधाई दी