नाबार्ड द्वारा महिला स्वरोजगार हेतु शरद मेला 2024 का आयोजन।

नाबार्ड द्वारा महिला स्वरोजगार हेतु शरद मेला 2024 का आयोजन।
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ
कुशीनगर नाबार्ड, कुशीनगर द्वारा महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु तीन दिवसीय शरद मेला का आयोजन दिनांक 28 से 30 दिसम्बर 2024 तक आनंद उपवन, बुद्ध घाट, कुशीनगर में किया गया | इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड श्री सूरज कुमार शुक्ला एवं समूह की दीदियों द्वारा संघटित रूप में किया गया |
डीडीएम नाबार्ड सूरज कुमार शुक्ला ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया एवं महिलायों से बातचीत की | उन्होंने उद्घाटन समारोह में महिलाओां को मेले में प्रतिभाग हेतु अपनी शुभकामनाएँ और बधाई दी। उन्होने बताया की नाबार्ड द्वारा सरकार की पालिसी के अंतर्गत पूरे देश में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वतः रोजगार हेतु महिलाओ को प्रोत्साहित किया जा रहा है | इस दिशा में महिला समूहों के उत्पाद प्रदर्शन एवं क्रय विक्रय हेतु इस प्रकार के मेले एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | उन्होने नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए इस तरह के प्रायोजन भविष्य में कराने का भरोसा भी दिया एवं समूह की दीदियों को आगे राज्य स्तर एवं देश स्तर के मेलों में प्रतिभाग करने के लिए भी उचित सहयोग प्रदान किया जाएगा |
उन्होंने बताया की नाबार्ड द्वारा आगे भी समूह के महिलायों के लिए क्षमता संवर्धन एवं उनके उत्पाद को मार्किट तक पहुचने के लिए आगे भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे एवं इन उत्पादों को डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म के तहत बढ़ावा भी दिया जाएगा | इस मेले में महिलायों एवं कृषक उत्पादक कंपनीयों द्वारा 20 स्टॉल लगाए गयें| इन स्टालो में महिलाओ एवं एफ़पीओ द्वारा तैयार किया गया जूट बैग, टेराकोटा उत्पाद, शहद, मैकरम से निर्मित हेंडीक्राफ्ट, हल्दी , मसाला , अगरबत्ती एवं धूपबत्ती , सजावटी सामान, काला नमक चावल , बेकरी के उत्पाद आदि के स्टाल लगाये गए |
नाबार्ड शरद मेला में आकांक्षा समिति कुशीनगर के माध्यम से भी एक स्टाल पे विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया साथ ही साथ जिला प्रशासन के साथ मिल कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया |
उद्घाटन समारोह में, नाबार्ड के डीडीएम सूरज शुक्ला , सहयोगी संस्था जे० पी०एम० सोसाइटी से श्री तुहिन श्रीवास्तव, सोमिक कुमार , सूरज सिंह, शिखा श्रीवास्तव , अजय कुमार आदि उपस्थित रहे |