ना तो श्रीराम जैसा कोई राजा हो सकता है और न ही वैसा रामराज्य नजर आ सकता है आचार्य पंडित विनय कुमार ओझा
भिटहा में स्थित चतुर्वेदी विला में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन की कथा में कथा व्यास ने सुनाई रामराज्य की अवधारणा
ना तो श्रीराम जैसा कोई राजा हो सकता है और न ही वैसा रामराज्य नजर आ सकता है आचार्य पंडित विनय कुमार ओझा
भिटहा में स्थित चतुर्वेदी विला में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन की कथा में कथा व्यास ने सुनाई रामराज्य की अवधारणा
अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पंडित विनय ओझा के व्यक्त्व पर झूम उठे श्रोता
सोमनाथ सोनकर
संतकबीरनगर। जिले के नाथनगर में स्थित भिटहा गॉव के चतुर्वेदी विला में पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथा वाचक’ ने श्रीराम के राजा होने के दौरान अयोध्या की खुशहाली का संगीतमय वर्णन किया कथा वाचक बाल व्यास ने कहा कि प्रभु श्रीराम जैसा न तो कोई राजा हो सकता है और न ही उनके जैसा कोई राज्य चला सकता हैं बाल व्यास ने राजा भोज की कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि राजा भोज के समय में सभी दरबारी दरबार में रामराज्य की परिकल्पना का उद्घोष कर रहे थे तभी एक मुख्य दरबारी के मुख में एक कौवे ने बीट कर दिया। जिस पर राजा भोज बड़े क्रोधित हुए उन्होंने कौवे से इसका कारण पूछा तो कौवे ने सरयू तट पर सभी दरबारियों को अगले दिन पहुंचाने के लिए राजा भोज से विनती किया अयोध्या धाम में स्थित सरयू तट पर जब राजा भोज के आदेश पर सभी दरबारियों ने खुदाई किया तो कौवे ने खुदाई के बाद सभी को बिना घर गए दरबार में पहुंचने की सलाह दिया दरबार में पहुंचे सभी दरबारियों की जब तलाशी हुई तो सबके जेब से सोने की मोहरें बरामद हुई राजा भोज के सवाल पर कौवे ने कहा कि श्रीराम के राज्य के दौरान दूसरे राज्य के राजा ने अयोध्या आगमन पर हजारों मुद्राएं दान किया था उन मुद्राओं को रखने के लिए राजकीय कोष में जगह नहीं थी तो श्रीराम ने कहा की इन मुद्राओं को राज्य के नागरिकों में वितरित कर दिया जाय लेकिन राज्य का हर नागरिक इतना खुशहाल था कि कोई इन स्वर्ण मुद्राओं को लेने को तैयार नहीं हुआ बाद में श्रीराम जी के आदेश पर सरयू तट पर उन मुद्राओं को गड़वा दिया गया कौवे ने राजा भोज से कहा कि यह वही मुद्राएं हैं जिसे अपनी जेब के चुरा कर आप के दरबारी ले जा रहे हैं और वही दरबारी उस रामराज्य की उद्घोषणा कर रहे हैं जिस राम राज्य में नागरिक भी मुद्रा लेने से मना कर रहे थे कथा वाचक बाल व्यास ने स्पष्ट किया कि रामराज्य की स्थापना का उद्घोषणा करना और उसे धरातल पर उतारना दोनो अलग अलग विषय है इससे पहले मुख्य यजमान माता चंद्रावती देवी के साथ सूर्या ग्रुप के एमडी डाक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी रजत चतुर्वेदी जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सपा के प्रदेश सचिव नित्यानंद यादव भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों ने व्यास पीठ की आरती उतारी कथा व्यास और आचार्यों को दान दक्षिणा अर्पित करते हुए उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी राजन इंटरनेशनल एकेडमी की एमडी शिखा चतुर्वेदी शरद त्रिपाठी नितेश द्विवेदी प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय दिग्विजय यादव अंकित पाल आलोक उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे।