मुड़की गांव का मुख्य रास्ता तालाब में तब्दील:गंदे पानी और कीचड़ से होकर निकल रहे लोग,

मुड़की गांव का मुख्य रास्ता तालाब में तब्दील:गंदे पानी और कीचड़ से होकर निकल रहे लोग,
मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडासपारा के मुड़की गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि 200 मीटर तक गांव की मुख्य रास्ते कीचड़ से लबालब बन गया है। ग्रामीणों ने बताया है कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल भी शिकायत की साथ ही जनप्रतिनिधि से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी पिछले करीब 3 वर्षों से समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। ग्रामीण शिकायत कर करके थक चुके हैं। मगर आज तक इस जन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने सियासत के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं के गांव में घुसने का भी विरोध जताया है। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र से बात कर मामला अवगत कराया उन्होंने बताया मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।