* मनुष्य शरीर में जीते जी खुदा, भगवान, गॉड का दर्शन करने के लिये शिवनेत्र, दिव्यदृष्टि, रूहानी आंख खोलने का सीधा एवं सरल रास्ता बताएंगे सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज
* मनुष्य शरीर में जीते जी खुदा, भगवान, गॉड का दर्शन करने के लिये शिवनेत्र, दिव्यदृष्टि, रूहानी आंख खोलने का सीधा एवं सरल रास्ता बताएंगे सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज
परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा सतसंग व नामदान कार्यक्रम- 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से (समय परिस्थिति अनुकूल रहने पर)
स्थान:-
बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, नई बस्ती, निकट- काशीराम कॉलोनी, खैराबाद, जिला- सीतापुर, उत्तर प्रदेश 9415874739, 9451363824
ये वही बाबा उमाकान्त जी महाराज हैं जिनका दर्शन करने, सतसंग सुनने और उनके बताए रास्ते पर चलने से इंसान के दुख, तकलीफों में आराम मिलने लगता है। पूरी तरह से निःशुल्क इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में आप सभी जाति-धर्म के लोग सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। अपने कीमती समय में से थोड़ा समय निकलकर, आप अपने परिवार, रिश्तेदार व मित्रों सहित पहुंचकर आध्यात्मिक व भौतिक लाभ अवश्य लीजिएगा।