Uncategorized
*मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद*
*निड़र होकर चोर कर रहे चोरी पुलिस के हाथ खाली*
*मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद*
*निड़र होकर चोर कर रहे चोरी पुलिस के हाथ खाली*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद हैं चोर पुलिस कि पकड़ से दूर आप को बताते चलें कि कस्बा स्थित गल्ला मंडी में सुनील के प्लाट के पास रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया जिसमें से ट्रांसफार्मर से पाइप के जरिए सैकड़ों लीटर तेल और उसमें लगा कॉपर तार सहित अन्य सामान चुरा ले गए और ट्रांसफार्मर को नीचे धकेल दिया और वहां से शातिर चोर फरार हो गए। जिसकी जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को हुई। तो उन्होंने संविदा कर्मी मोहम्मद गुड्डू को दी,संविदा कर्मी ने अपने विभाग में सूचना देने के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया।